कन्नौज में रंजिश के चलते दो भाइयों पर फायरिंग, एक गंभीर रूप से घायल
सदर कोतवाली क्षेत्र के सिमरापुर गांव में गुरुवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों पर फायरिंग कर दी गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
कन्नौज/जनमत न्यूज़। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिमरापुर गांव में गुरुवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते दो भाइयों पर फायरिंग कर दी गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सिमरापुर निवासी अमित पुत्र मलखान सिंह और उसके भाई अर्पित की गांव के ही योगेन्द्र सिंह पुत्र चंद्रपाल से दीवार को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे दोनों भाई खेत की ओर जा रहे थे, तभी आरोपी योगेन्द्र अपने घर के पास पहले से घात लगाए बैठा था। जैसे ही अमित और अर्पित उसके दरवाजे के सामने पहुंचे, उसने जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।
फायरिंग में अर्पित को दो गोलियां लगीं—एक हाथ में और दूसरी पीठ को छूते हुए निकल गई। गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों की मदद से घायल अर्पित को कन्नौज कोतवाली लाया गया, जहां से पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया।
आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. शावेद खान ने बताया कि घायल को अत्यधिक रक्तस्राव के साथ लाया गया था, हालांकि अब उसकी स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने घटना के बाद से आरोपी की तलाश तेज कर दी है और गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।

Janmat News 
