इंस्टाग्राम कमेंट बना खूनी संघर्ष की वजह, युवक पर चाकू से हमला 

सोशल मीडिया पर की गई एक साधारण इंस्टाग्राम कमेंट ने कुशीनगर में खूनी विवाद का रूप ले लिया। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गड़हीया गांव में साहिल खान नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इंस्टाग्राम कमेंट बना खूनी संघर्ष की वजह, युवक पर चाकू से हमला 
REPORTED BY - PRADEEP YADAV, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कुशीनगर/जनमत न्यूज। सोशल मीडिया पर की गई एक साधारण इंस्टाग्राम कमेंट ने कुशीनगर में खूनी विवाद का रूप ले लिया। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गड़हीया गांव में साहिल खान नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
बतादें कि गड़हीया गांव निवासी साहिल खान पुत्र आफताब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया था। उसी पोस्ट पर गड़हीया झझवा गांव के एक युवक ने हंसने वाला इमोजी कमेंट कर दिया। बात इतनी बढ़ी कि आरोप है, कृष्णा नामक युवक ने साहिल को फोन कर गड़हीया पेट्रोल पंप के पास पुल पर बुलाया, जहां पहले से मौजूद दो युवकों ने साहिल पर पीठ में दो बार चाकू से वार किया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को पहले सीएचसी नेबुआ नौरंगिया, फिर कुशीनगर मेडिकल कॉलेज, और अंत में गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना आपसी विवाद का परिणाम है। पुलिस एक कांस्टेबल के साथ घायल युवक को इलाज के लिए गोरखपुर भेज चुकी है। साथ ही जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा भी किया गया है।