पुलिस ने मोबाइल शॉप में हुए चोरी का पर्दाफाश कर 29 मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जिले की जामो पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपित के कब्जे से करीब पांच लाख रुपये कीमत के चोरी के 29 एन्ड्राइड मोबाइल फोन व एक डमी फोन और एक लैपटॉप बरामद हुआ।

पुलिस ने मोबाइल शॉप में हुए चोरी का पर्दाफाश कर 29 मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अमेठी/जनमत। जिले की जामो पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपित के कब्जे से करीब पांच लाख रुपये कीमत के चोरी के 29 एन्ड्राइड मोबाइल फोन व एक डमी फोन और एक लैपटॉप बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी फतेहपुर जिले का रहने वाला है। गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने आवाश्यक विधिक कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक जिले के जामो थानाक्षेत्र के निवासी शिकायतकर्ता शशिघर मिश्रा उर्फ राहुल मिश्रा ने बीते 15 फरवरी को थाना जामो पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि शिकायतकर्ता के दुकान की दीवाल काट कर रुपये व मोबाइल फोन अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। उक्त सूचना पर थाना जामो पर अज्ञात के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। उक्त घटना के अनावरण के क्रम में मंगलवार को जामो थाना के एसआई संजीव कुमार व उनकी टीम और स्वाट टीम प्रभारी एसआई अनूप कुमार सिंह व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मामले में प्रकाश में आये एक अभियुक्त मोनू पाल निवासी जिला फतेहपुर को सुबह समय करीब चार बजकर पचास मिनट पर भोए बाजार के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से बैग में रखे उन्नतीस एन्ड्राइड मोबाइल फोन, एक डमी मोबाइल फोन व एक लैपटाप मय चार्जर बरामद हुआ।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मोनू पाल ने बताया कि बीते 14 फरवरी को कौशाम्बी कोर्ट में पेशी थी। पेशी के बाद वह रायबरेली से फैजाबाद होते हुये गौरीगंज आ गया। गूगल के माध्यम से मोबाइल फोन की दूकान को सर्च किया गौरीगंज में भीडभाड़ होने के कारण चोरी नहीं कर पाया। फिर वह गूगल के माध्यम से जामो में मिश्रा मोबाइल शॉप पर आ गया और दिन में दुकान व आस पास रैकी किया और रात में स्कूल की दीवाल के ऊपर चढ़कर छत से दुकान की दीवाल को छेनी,सब्बल से काटकर अन्दर चला गया मोबाइल की दुकान से उसने 35 एन्ड्राइड मोबाइल फोन, एक डमी मोबाइल फोन, एक लैपटाप पुराना मय चार्जर व 14600 रुपये चोरी कर लिया था। बरामद मोबाइल फोन व लैपटाप उसी चोरी के हैं। चोरी के छह मोबाइल फोन उसने चलते फिरते लोगों को बेच दिया था। रुपये खर्च हो गये। गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने विधिक कार्यवाही की।

REPORTED BY - RAM MISHRA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR