चंदौली में घंटा चोर गिरफ्तार, 14 मंदिरों से चोरी किए गए घंटे बरामद

जिले में मंदिरों से घंटे चुराने वाले कुख्यात चोर को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 24 वर्षीय आकाश निषाद निवासी पूरा गणेश गांव के रूप में हुई है।

चंदौली में घंटा चोर गिरफ्तार, 14 मंदिरों से चोरी किए गए घंटे बरामद
REPORTED BY - UMESH SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

चंदौली/जनमत न्यूज। जिले में मंदिरों से घंटे चुराने वाले कुख्यात चोर को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 24 वर्षीय आकाश निषाद निवासी पूरा गणेश गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए कुल 14 घंटे बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, हाल के दिनों में चंदौली जिले के विभिन्न मंदिरों से घंटा चोरी होने की घटनाएँ सामने आ रही थीं। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में थी। सोमवार को बलुआ थाना क्षेत्र के नैढ़ी ईदगाह चौराहे के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली और आकाश निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई मंदिरों से घंटा चोरी करने की बात कबूल की है। बरामद किए गए घंटों को पुलिस ने सुरक्षित कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।