मुज़फ्फरनगर: GST मामलों पर पुलिस सख्त, लंबित केसों के जल्द निस्तारण के विवेचकों को दिए निर्देश

उप्र के जनपद मुज़फ्फरनगर में जीएसटी से जुड़े मामलों को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।

मुज़फ्फरनगर: GST मामलों पर पुलिस सख्त, लंबित केसों के जल्द निस्तारण के विवेचकों को दिए निर्देश
Published By- Diwaker Mishra

मुज़फ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट

मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद मुज़फ्फरनगर में जीएसटी से जुड़े मामलों को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ ने अपने कार्यालय में जीएसटी से संबंधित अभियोगों की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की।

गोष्ठी के दौरान एसपी क्राइम ने जनपद में पंजीकृत सभी जीएसटी मामलों की प्रगति की गहन समीक्षा की और लंबित विवेचनाओं के शीघ्र व प्रभावी निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने विवेचकगण को मुख्यालय से जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए स्पष्ट किया कि मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी क्राइम ने विवेचना की गुणवत्ता बनाए रखने, साक्ष्यों के समुचित संकलन, समयबद्ध कार्रवाई और अभियोजन को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विवेचक लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें, ताकि दोषियों के विरुद्ध प्रभावी व विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और राजस्व हितों की रक्षा हो।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में जीएसटी से जुड़े मामलों में कार्रवाई और तेज की जाएगी।