आग लगने से 22 झोपड़ियां जल कर हुई राख
संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से 22 झोपड़ी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। थाना क्षेत्र के ग्राम अल्हादादपुर भटौली में संदिग्ध परिस्थितियों में 22 झोपड़िया में आग लग गई। जिससे भगदड़ मच गई।

फर्रुखाबाद/जनमत। संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से 22 झोपड़ी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। थाना क्षेत्र के ग्राम अल्हादादपुर भटौली में संदिग्ध परिस्थितियों में 22 झोपड़िया में आग लग गई। जिससे भगदड़ मच गई। सूचना पर थानाध्यक्ष मोनू शाक्य मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल ने मौके पर आकर आग पर काबू पाया। प्रधान जयचंद ने बताया कि सुबह 5 बजे के करीब एक ही परिसर में 22 परिवार रहते हैं, उनमें आग लग गई। जिससे उनका सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। गजराज ने बताया है कि 15,000 हजार रुपए सारा गृहस्थी का सामान जल गया। ग्रामीण बालवीर, अखिलेश, नीरज, कुलदीप, राजीव, शिव शंकर, जय सिंह, बबलू, विजेंद्र, अवधेश, गोविंद, राम सिंह, गजराज, दिनेश, नरेश, सोनू, रामकुमार, रामनिवास, गंगाराम, अरविंद शिवराज बृजराज व योगराज आदि की झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष मोनू शाक्य ने बताया कि लगभग 22 झोपड़िया जल गईं हैं। कोई जनहानि नहीं हुई।
REPORTED BY - VARUN DUBEY
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR