औरैया: बिधूना विद्यालय में 'सुशासन दिवस' पर याद किए गए अटल बिहारी वाजपेयी, मनाई गई जयंती
उप्र के औरैया जनपद के बिधूना के गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मनाई गई।
औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट
औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद के बिधूना के गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मनाई गई। उनके जन्मदिन को विद्यालय में 'सुशासन दिवस' के रूप में समर्पित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उनकी प्रसिद्ध कविताओं का पाठ किया, जिससे उनके 'कवि हृदय' व्यक्तित्व को याद किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कार्यों पर प्रकाश डाला। शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने भाजपा के संस्थापक के रूप में भारतीय राजनीति को नई दिशा दी। देश के विकास में उनके योगदान, विशेषकर परमाणु परीक्षण और स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में उनके साहसी फैसलों को याद किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "अटल जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक युगपुरुष थे। उनके जीवन के मूल्य और सुशासन की उनकी परिकल्पना आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शिक्षक सूर्यवंश सिंह सेंगर, आशिष कुमार सिंह चौहान, गौरव कुमार गुप्ता, प्रशांत त्रिवेदी, जितेंद्र पाल सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह सेंगर, गरिमा चौहान, श्वेता यादव और धर्मेंद्र कुमार मिश्रा शामिल थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।

Janmat News 
