सड़क हादसें में 50 वर्षीय महिला की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

मृतका की पहचान संसार बती (50 वर्ष) पत्नी जिलेदार, निवासी जीसुखपुर साहनी के रूप में हुई है। वह अपने पोते के साथ ऑटो से एटा दवा लेने आ रही थीं।

सड़क हादसें में 50 वर्षीय महिला की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
REPORTED BY - NAND KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा/जनमत न्यूज। एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शिव मंदिर बिजली घर के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

मृतका की पहचान संसार बती (50 वर्ष) पत्नी जिलेदार, निवासी जीसुखपुर साहनी के रूप में हुई है। वह अपने पोते के साथ ऑटो से एटा दवा लेने आ रही थीं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

मृत महिला के रिश्तेदार जगदीश ने बताया कि उनकी मौसी को एक होमगार्ड सवार बाइक ने टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बाइक संख्या UP 82X 9932 ऑटो के सामने आ गई थी।

वहीं, रिजोर थाना प्रभारी का कहना है कि महिला अपने नाती के साथ ऑटो में आगे बैठी थीं और ऑटो से गिर जाने के कारण उनकी मौत हुई है। पुलिस ने हादसे में शामिल ऑटो (UP 84BT 0625) और बाइक दोनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हादसे के वास्तविक कारण की जांच जारी है।