सूचना विभाग द्वारा आयोजित बहुदिवसीय विकास प्रदर्शनी का विधायक सुरेश पासी ने किया उद्घाटन

विधायक सुरेश पासी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि जनकल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी सीधे जनता तक पहुँचे, ताकि लाभार्थी इन योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।

सूचना विभाग द्वारा आयोजित बहुदिवसीय विकास प्रदर्शनी का विधायक सुरेश पासी ने किया उद्घाटन
REPORTED BY - RAM MISHRA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी/जनमत न्यूज। जगदीशपुर ब्लॉक के ग्राम बुबूपुर में उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित बहुदिवसीय विकास प्रदर्शनी का रविवार को विधायक सुरेश पासी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी 23 से 28 नवंबर तक चलेगी, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और लोककल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी आकर्षक एवं भव्य चित्रों के माध्यम से आमजन तक पहुँचाई जा रही है।

शुभारंभ के अवसर पर विधायक सुरेश पासी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि जनकल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी सीधे जनता तक पहुँचे, ताकि लाभार्थी इन योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे प्रदर्शनी में पहुँचकर योजनाओं की विस्तृत जानकारी लें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश विक्रम सिंह ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलें ग्रामीण स्तर पर जागरूकता बढ़ाने और सरकारी योजनाओं को सरलता से समझाने का प्रभावी माध्यम साबित होती हैं।

कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों, पत्रकारों, ध्वनि फाउंडेशन के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की प्रभावी भागीदारी रही। आयोजन को सफल बनाने में शिवकरण तिवारी, राम उजागिर तिवारी, विश्वनाथ तिवारी, गया प्रसाद तिवारी, विजय तिवारी, आदित्य नारायण तिवारी, सिराज अहमद, सिद्दी़क खान, राकेश पांडेय, हरि प्रताप सिंह, अरुण तिवारी, राम निवाज ओझा, कल्लू निहालपुर, लतीफ खान, प्रिंसु शुक्ला, भगवत प्रसाद, राजन गुप्ता, गोपाल तिवारी, बृजेश पाठक, सौरभ पाठक सहित कई ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।