धीरेन्द्र शास्त्री का पुतला दहन रोकने पहुंची पुलिस, स्थिति रही तनावपूर्ण
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि शास्त्री के बयानों से समाज में धार्मिक विभाजन फैलाने की कोशिश की जा रही है।
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव रायपुर खास में मंगलवार को बौद्ध भीम आर्मी, युवा आर्मी और भारत एकता मिशन संगठन के सदस्यों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से स्थिति बिगड़ने से पहले ही काबू में आ गई।
मिली जानकारी के अनुसार, संगठनों के लोगों ने धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर वृंदावन से निकाली गई पदयात्रा का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि शास्त्री के बयानों से समाज में धार्मिक विभाजन फैलाने की कोशिश की जा रही है।
जैसे ही प्रदर्शनकारी पुतला दहन की तैयारी करने लगे, पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने पुतला अपने कब्जे में लेकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। कोतवाली पुलिस के अनुसार, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Janmat News 
