मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम व एसपी ने किया भ्रमण
तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के नवनिर्मित तहसील भवन के लोकार्पण हेतु 20 मार्च 2025 को तहसील मुख्यालय मिहींपुरवा (मोतीपुर) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनज़र जिलाधिकारी मोनिका रानी ने किया भ्रमण

बहराइच/जनमत। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के नवनिर्मित तहसील भवन के लोकार्पण हेतु 20 मार्च 2025 को तहसील मुख्यालय मिहींपुरवा (मोतीपुर) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनज़र जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) अश्वनी कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल, तहसील भवन व हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
REPORTED BY - RIZWAN KHAN
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR