सरयू नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

उतरौला/जनमत न्यूज। उतरौला तहसील के अंतर्गत ग्राम नया नगर बिशनपुर नहर में ग्रामीणों ने मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ देखा। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना थाना कोतवाली उतरौला पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को सरयू नहर से बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश शुरू की।
हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने कहा कि जैसे ही मृतक की पहचान होगी, आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। घटना थाना कोतवाली उतरौला के अंतर्गत आती है।