विद्युत सप्लाई ठप होने से मोहल्लेवासियों में आक्रोश, पावर हाउस का किया घेराव
लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हालात इतने बदतर हो गए कि घरों में लगे विद्युत उपकरण तक काम नहीं कर पा रहे।

सीतापुर/जनमत न्यूज। जनपद सीतापुर के बिजवार मोहल्ले में बीते कुछ दिनों से बिजली संकट से लोग बेहद परेशान हैं। लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हालात इतने बदतर हो गए कि घरों में लगे विद्युत उपकरण तक काम नहीं कर पा रहे।
रविवार को मोहल्ले के सैकड़ों लोग अपने परिवार व बच्चों के साथ आक्रोशित होकर पावर हाउस पहुंच गए और घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि जेई आकाश श्रीवास्तव कभी ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिलते। वहीं पावर हाउस के कर्मचारी उनसे बात करने पर कभी इधर तो कभी उधर जाने की बात कहकर टरकाते रहते हैं।
लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर एसडीओ खैराबाद से भी फोन पर शिकायत की गई थी लेकिन थोड़ी देर बाद उनका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही, जिससे मोहल्ले के उपभोक्ता अब पूरी तरह परेशान हो चुके हैं।
मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।