योगी सरकार के 8 वर्ष,नौतनवा विकास खंण्ड में उत्सव का आयोजन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को नौतनवा विकासखंड कार्यालय के सभागार में विकास उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

योगी सरकार के 8 वर्ष,नौतनवा विकास खंण्ड में उत्सव का आयोजन

सोनौली महराजगंज (जनमत):-  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को नौतनवा विकासखंड कार्यालय के सभागार में विकास उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी रहे। इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए योगी सरकार की नीतियों की सराहना की और कहा कि यदि योगी और मोदी की सरकार पहले बनी होती, तो आज प्रदेश और देश का नजारा कुछ और ही होता।
मुख्य अतिथि बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है। प्रदेश से मस्तिष्क ज्वर जैसी घातक बीमारी समाप्त हो गई, महिलाओं को सुरक्षा मिली, युवाओं को रोजगार मिला और किसानों को सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ पहुंचा है, जिससे समाज के हर वर्ग का विकास हो रहा है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की सरकारों में योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रहती थीं, लेकिन योगी सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस, वृद्धावस्था पेंशन और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं से जनता को वास्तविक लाभ मिल रहा है। उन्होंने नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि अब तक ऐसे 300 लोगों को इलाज के लिए पाँच लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है, जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं था। यह पूरे प्रदेश में अपनी तरह का अनोखा उदाहरण है।

विकास कार्यों का हुआ जिक्र- 

ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र में हुए विभिन्न विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें महावनाला फायर स्टेशन, बैराज निर्माण, ठेला-पटरी व्यापारियों को ऋण सहायता देकर रोजगार उपलब्ध कराना आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नौतनवा विधानसभा में विधायक ऋषि त्रिपाठी का निरंतर प्रयास है विकास की गति को और तेज किया जाए।

सम्मान एवं स्वागत समारोह-

इससे पूर्व, मुख्य अतिथि बृजेश मणि त्रिपाठी का ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं, ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया का स्वागत खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इसके अलावा, सभासद राहुल दुबे,सुग्रीव कुमार और अनिल मद्धेशिया का भी सम्मान किया गया।

विशेष प्रदर्शनी का आयोजन- 

कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जहां विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। इसका अवलोकन अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी और ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग से धर्मेंद्र शाही, पंचायत अधिकारी कृष्ण कुमार, ग्राम प्रधान अनिल वर्मा, विजय मद्धेशिया, बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी गणेश त्रिपाठी ने किया