मुसाफिरखाना तहसील में एसडीएम के विरोध में अधिवक्ताओं का धरना जारी, स्थानांतरण की मांग तेज
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ता तहसील परिसर में एकत्र हुए। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम प्रशासनिक की कार्यप्रणाली जनहित और न्याय व्यवस्था के विपरीत है,
अमेठी से राम मिश्रा की रिपोर्ट —
अमेठी/जनमत न्यूज। मुसाफिरखाना तहसील में एसडीएम प्रशासनिक की कार्यशैली के विरोध में अधिवक्ताओं का आंदोलन लगातार जारी है। शुक्रवार को बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के बैनर तले अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया और एसडीएम के तत्काल स्थानांतरण की मांग को लेकर नारेबाजी की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिवक्ता तहसील परिसर में एकत्र हुए। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम प्रशासनिक की कार्यप्रणाली जनहित और न्याय व्यवस्था के विपरीत है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ अधिवक्ताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिवक्ताओं ने बताया कि इसी कारण वे बीते 30 दिसंबर से लगातार हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। धरना-प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए थाना मुसाफिरखाना के प्रभारी विवेक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस की सतर्कता के चलते स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण बनी रही।

Janmat News 
