इस विमान हादसे में न हो राजनीती- शरद पवार
महाराष्ट्र ने एक ऐसा नेतृत्व खो दिया है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। यह सिर्फ पार्टी की ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य का नुकसान है। अजित पवार का विमान सुबह लैंडिंग से ठीक पहले क्रैश हो गया।
देश/विदेश (जनमत) :- देश में कई विमान हादसे ऐसे हुए जिसने सभी को झकझोर दिया वहीँ इसी कड़ी में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की बुधवार को विमान हादसे में मौत हो गई। बारामती में हुए इस हादसे पर एनसीपी (एसपी) चीफ शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इसे हादसा करार देते हुए कहा है कि इसमें कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए। बुधवार सुबह 8.46 मिनट पर राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार को बारामती ले जा रहा लियरजेट 45 क्रैश हो गया था, जिसमें प्लेन में सवार सभी की मौत हो गई। इस हादसे से पूरा पवार परिवार गमगीन है और शरद पवार समेत पूरे परिवार के लोग बारामती पहुंच चुके हैं।
मीडिया से बात करते हुए शरद पवार काफी दुखी नजर आए। उन्होंने कहा, ''यह एक हादसा है और इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए।'' उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र ने एक ऐसा नेतृत्व खो दिया है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। यह सिर्फ पार्टी की ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य का नुकसान है। अजित पवार का विमान सुबह लैंडिंग से ठीक पहले क्रैश हो गया। विमान ने लैंडिंग से पहले गो-अराउंड भी किया यानी कि पहली लैंडिंग सफल नहीं होने के बाद दोबारा हवा में उड़ान भरी और फिर लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन एयर स्ट्रिप से ठीक पहले विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान का धुआं काफी दूर से दिखाई दिया।
घटनास्थल का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें विमान के क्रैश होने के बाद धुआं उठता दिख रहा है। विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने दुख जताया है। एनसीपी के कार्यकर्ता और अजित पवार को चाहने वाले बड़ी संख्या में लोग भावुक नजर आए।

Janmat News 
