वेदानता अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, डॉक्टर और स्टाफ फरार, परिजनों का हंगामा

लखीमपुर खीरी के कोतवाली गोला क्षेत्र में स्थित वेदानता अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में अप्रशिक्षित डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही से महिला की जान चली गई। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन फरार हो गया |

वेदानता अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, डॉक्टर और स्टाफ फरार, परिजनों का हंगामा

जनमत/लखीमपुर खीरी:- लखीमपुर खीरी के कोतवाली गोला क्षेत्र में स्थित वेदानता अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में अप्रशिक्षित डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही से महिला की जान चली गई। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन फरार हो गया और साइनबोर्ड हटाकर अस्पताल को बंद कर दिया गया।
पूरा मामला जनपद के ग्राम फूलपुर, पुलिस चौकी बिजुआ निवासी प्रवीण कुमार की पत्नी कुशमादेवी को प्रसव पीड़ा के चलते गोला के बादल नगर सिटी स्थित वेदानता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई, जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में अप्रशिक्षित डॉक्टर, फार्मासिस्ट और कम्पाउडर इलाज कर रहे थे।
घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन समेत पूरा स्टाफ फरार हो गया और अस्पताल में तालाबंदी कर दी गई।
महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद भी जिला और नगर के किसी भी चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाई।
मौके पर पहुंची कोतवाली गोला पुलिस ने स्थिति संभाली और विधिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। प्रशासन पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। परिजनों की मांग है कि अस्पताल प्रबंधन और दोषी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि ऐसी घटना दुबारा ना हो|

Reported By- Lokendra Pratap Singh