जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम समिति की बैठक आयोजित
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम समिति (एसपीसीए) की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में पशुओं और पक्षियों के प्रति हो रहे अत्याचार को रोकने और उनके बेहतर इलाज की दिशा में ठोस कदम उठाने पर चर्चा की गई।

कानपुर/जनमत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम समिति (एसपीसीए) की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में पशुओं और पक्षियों के प्रति हो रहे अत्याचार को रोकने और उनके बेहतर इलाज की दिशा में ठोस कदम उठाने पर चर्चा की गई।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एसपीसीए द्वारा बनाए गए अस्पतालों में घायल जीवों का इलाज होगा, और उन्हें सुरक्षित निवास स्थल पर रखा जाएगा। स्वस्थ हुए पशुओं को इच्छुक लोग रायपुरवा थाना के पास बने एसपीसीए भवन से गोद ले सकते हैं।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी घायल जीव को एसपीसीए अस्पताल पहुँचाएं, जहाँ उनका समुचित इलाज किया जाएगा।
बैठक में शामिल न होने वाले निष्क्रिय सदस्यों को हटाकर नए कर्मठ लोगों को समिति में शामिल करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पशुपालन विभाग को कई इंडोर हॉस्पिटल बनाने के निर्देश दिए गए, ताकि घायल जीवों को बेहतर चिकित्सा मिल सके।
बतादें कि एसपीसीए संस्था 2015 में पंजीकृत हुई थी और इसका अस्पताल लाल बंगला में स्थित है। जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी,
उपाध्यक्ष: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त एवं सदस्यों में जिला वन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य होगें।
यह बैठक पशु कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे घायल पशुओं को समय पर इलाज और पुनर्वास मिल सकेगा।
REPORTED BY - ALOK SHARMA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR