प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट —
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पूरे मीतन जगन्नाथपुर परिसर में मरणासन्न अवस्था में मिली महिला के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू मेडिकल कॉलेज में जारी है, जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई बताई जा रही है।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार की सुबह विद्यालय परिसर में एक महिला के गंभीर हालत में पड़े मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को तत्काल अस्पताल भिजवाया और पहचान कराने का प्रयास शुरू किया। जांच में महिला की पहचान संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे कुंदन फतेहशाहपुर, धनगढ़ गांव निवासी 22 वर्षीय निशा सरोज पुत्री मेवालाल सरोज के रूप में हुई।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि 28 जनवरी को महिला के पिता द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज, फोरेंसिक जांच तथा कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि इस घटना में महिला का पति ही संलिप्त है।
प्रभारी निरीक्षक संग्रामगढ़ मनोज कुमार तोमर ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी पति शिवा सरोज पुत्र विजय प्रताप सरोज निवासी गोविंद रसूलपुर नौढ़िया, संग्रामगढ़ को पुनहरी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है।
क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और महिला कई महीनों से मायके में रह रही थी। पूछताछ में आरोपी पति ने स्वीकार किया कि महिला द्वारा दूसरी शादी करने की बात को लेकर विवाद हुआ था, इसी दौरान उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने गुमशुदगी की धाराओं को हत्या के प्रयास की धारा में तरमीम करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।