खीरों में बिजली विभाग की टीम पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

बिजली विभाग की टीम ग्राम मल्लपुर में बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत बकाया वसूली के लिए पहुंची थी।

खीरों में बिजली विभाग की टीम पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले के खीरों थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने की यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई थी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 जनवरी 2026 को बिजली विभाग की टीम ग्राम मल्लपुर में बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत बकाया वसूली के लिए पहुंची थी। इसी दौरान टीम ने विद्युत कनेक्शन धारक रामअवतार से बकाया बिजली बिल जमा करने को कहा। इस बात से नाराज होकर रामअवतार के बेटे दिलीप यादव और दीपक यादव ने अपने एक रिश्तेदार जीतलाल के साथ मिलकर टीम के साथ अभद्रता की और मारपीट करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।

घटना की सूचना मिलते ही खीरों थाना पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने नामजद अभियुक्त दिलीप यादव और दीपक यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।

पुलिस प्रशासन के अनुसार, वर्तमान में क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है और कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है।