सोनू कश्यप हत्याकांड पर शिवसेना का मंत्री नरेंद्र कश्यप पर तीखा हमला, इस्तीफे की मांग तेज
शिवसेना नेताओं ने मंत्री के जन्मदिन समारोह पर सवाल उठाते हुए कहा कि “अपने जन्मदिन की खुशियां मनाने से पहले उन्हें अपने ही समाज के बेटे सोनू कश्यप की दर्दनाक मौत के बारे में सोचना चाहिए था।”
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट —
मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज। मुज़फ्फरनगर के सोनू कश्यप की जिंदा जलाकर की गई निर्मम हत्या के मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। इस घटना को लेकर शिवसेना ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप पर तीखा जुबानी हमला बोला है। शिवसेना नेताओं ने मंत्री के जन्मदिन समारोह पर सवाल उठाते हुए कहा कि “अपने जन्मदिन की खुशियां मनाने से पहले उन्हें अपने ही समाज के बेटे सोनू कश्यप की दर्दनाक मौत के बारे में सोचना चाहिए था।”
शिवसेना का आरोप है कि कश्यप समाज से जुड़े एक युवक की इतनी जघन्य हत्या के बावजूद मंत्री नरेंद्र कश्यप की ओर से कोई संवेदना या ठोस पहल सामने नहीं आई, जिससे समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। संगठन का कहना है कि एक समाज के प्रतिनिधि होने के नाते मंत्री की यह चुप्पी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और समाज के प्रति अन्यायपूर्ण है।
शिवसेना नेताओं ने कहा कि जब समाज का एक युवक जिंदा जलाकर मार दिया गया, तब मंत्री द्वारा न तो पीड़ित परिवार से मुलाकात की गई और न ही सार्वजनिक रूप से संवेदना व्यक्त की गई। इसी कारण कश्यप समाज में रोष बढ़ता जा रहा है और अब मंत्री नरेंद्र कश्यप के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ने लगी है।
इस मामले को लेकर जनपद का राजनीतिक माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। विभिन्न संगठनों में भी नाराजगी देखी जा रही है और आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन व आंदोलन की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा। प्रशासन और सरकार पर अब इस पूरे प्रकरण में संवेदनशीलता और ठोस कार्रवाई का दबाव बढ़ता नजर आ रहा है।

Janmat News 
