रायबरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1100 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
रायबरेली जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1100 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका बरामद किया है। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध पोस्ता छिलका बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष पासवान निवासी ग्राम अडाना, मजरे सराय दिलावर, थाना डलमऊ, जनपद रायबरेली के रूप में हुई है। मौके से एक होंडा एक्टिवा स्कूटी भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
पूछताछ में पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि अवैध पोस्ता छिलका कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई किन लोगों तक की जानी थी। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Janmat News 
