बहराइच में आयोजित हुआ स्नूकर टूर्नामेंट ,16 साल का हमजा बना चैंपियन

बहराइच जनपद में आरटीओ रोड स्थित शोएब स्नूकर पार्लर पर दो दिवसीय सिक्स बाल स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 4 जिलों के 32 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

बहराइच में आयोजित हुआ स्नूकर टूर्नामेंट ,16 साल का हमजा बना चैंपियन
Published By- Diwaker Mishra

बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट

बहराइच/जनमत न्यूज़। उप्र के बहराइच जनपद में आरटीओ रोड स्थित शोएब स्नूकर पार्लर पर दो दिवसीय सिक्स बाल स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में 4 जिलों के 32 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

दो दिन चले इस टूर्नामेंट में बहराईच के ही जाहिद और हमजा फाइनल में पॅहुचे। जहाँ सबसे कम उम्र के के खिलाड़ी हमजा ने जाहिद को हरा कर फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।