पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से 10 हजार के इनामी बदमाश हुआ घायल
इंटेलिजेंस विंग और असोथर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कौड़रपुर के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही गुलाम ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली उसके पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।
फतेहपुर/जनमत न्यूज़। जनपद फतेहपुर में मंगलवार देर रात असोथर थाना क्षेत्र में पुलिस और 10 हजार रुपये के इनामिया बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। लूट की घटना में वांछित आरोपी गुलाम पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार 19 नवंबर को असोथर थाना क्षेत्र के गेंडूरी के पास एक वृद्ध महिला से लूट की वारदात हुई थी। इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अलिम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी गुलाम फरार चल रहा था।
मंगलवार को इंटेलिजेंस विंग और असोथर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कौड़रपुर के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही गुलाम ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली उसके पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और लूटी गई एक सोने की नथ बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी गुलाम के खिलाफ असोथर और खागा थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस फरार बदमाशों के अन्य नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

Janmat News 
