अयोध्या: युवक की हत्या का खुलासा, दो दोस्तों ने दिया था वारदात को अंजाम; SSP ने दी जानकारी

उप्र के अयोध्या जनपद के थाना रौनाही क्षेत्र में युवक की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

अयोध्या: युवक की हत्या का खुलासा, दो दोस्तों ने दिया था वारदात को अंजाम; SSP ने दी जानकारी
Published By- Diwaker Mishra

अयोध्या से आज़म खान की रिपोर्ट

अयोध्या/जनमत न्यूज़। उप्र के अयोध्या जनपद के थाना रौनाही क्षेत्र में युवक की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मृतक के ही दो दोस्तों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।

SSP डॉ. गौरव ग्रोवर के अनुसार मृतक शुभम रावत, थाना खंडासा क्षेत्र के खानपुर गांव का निवासी था। आरोपी अंकुर पांडे ने शुभम की शादी की फोटो उसकी पुरानी प्रेमिका को भेज दी थी, जिससे प्रेमिका नाराज होकर उससे दूर हो गई। इसी बात को लेकर शुभम और अंकुर के बीच विवाद चल रहा था।

वहीं दूसरे आरोपी गिरीश रावत से भी शुभम का पूर्व में विवाद था। घटना 26 दिसंबर 2025 की है, जब दोनों आरोपियों ने फोन कर शुभम को थाना रौनाही क्षेत्र में बुलाया। वहां उसे शराब पिलाई गई और बाँके से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी गई।

हत्या के बाद शव को सरयू नदी में फेंक दिया गया। आरोपियों ने घटना को छुपाने के लिए यह कहानी गढ़ी कि शुभम स्नान के दौरान सरयू में डूब गया, लेकिन जांच में सामने आया कि शुभम आखिरी बार दोनों आरोपियों के साथ देखा गया था। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।