नर्स ने लगाई सीएचसी अधीक्षक पर छेड़खानी का आरोप, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
अधीक्षक ने नर्स को बहाने से अपने कमरे में बुलाया और वहां अभद्र हरकतें करने की कोशिश की। लेकिन नर्स ने साहस दिखाते हुए इसका विरोध किया और किसी तरह खुद को बचाकर बाहर निकल आई।

रायबरेली/जनमत न्यूज। रायबरेली जिले के सरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम ने ड्यूटी पर तैनात एक स्टाफ नर्स को अपने कक्ष में बुलाकर उसके साथ छेड़खानी की।
स्टाफ नर्स के मुताबिक, अधीक्षक ने नर्स को बहाने से अपने कमरे में बुलाया और वहां अभद्र हरकतें करने की कोशिश की। लेकिन नर्स ने साहस दिखाते हुए इसका विरोध किया और किसी तरह खुद को बचाकर बाहर निकल आई। घटना की जानकारी फैलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।
पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों को दी है। स्वास्थ्य विभाग ने आरोप की गंभीरता को देखते हुए जांच बैठाने की तैयारी शुरू कर दी है।
उधर, मरीजों के परिजन और स्थानीय लोग अधीक्षक के कथित कृत्य से गुस्से में हैं। लोगों का कहना है कि जिस पद पर बैठकर डॉक्टर को मरीजों की सेवा करनी चाहिए, वही पद आज कलंकित हो रहा है। पीड़िता का कहना है कि वह सिर्फ इंसाफ चाहती है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।