ऊंचाहार में दलित युवक की हत्या के विरोध में भाकपा (माले) का प्रतिवाद प्रदर्शन, पुलिस पर कार्रवाई की मांग !
रायबरेली के ऊंचाहार में दलित युवक की भीड़ द्वारा हत्या के विरोध में बुधवार को भाकपा (माले) के नेतृत्व में जोरदार प्रतिवाद प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान राज्य कमेटी सदस्य व इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव सुनील मौर्या ने कहा कि

रायबरेली से जनमत न्यूज़ :- ऊंचाहार में दलित युवक की भीड़ द्वारा हत्या के विरोध में बुधवार को भाकपा (माले) के नेतृत्व में जोरदार प्रतिवाद प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान राज्य कमेटी सदस्य व इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव सुनील मौर्या ने कहा कि 2 अक्टूबर को ऊंचाहार थाना क्षेत्र में हुई यह भीड़ हत्या प्रशासनिक अक्षमता और पुलिस की घोर लापरवाही का नतीजा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में देशभर में भीड़ हत्याओं की संस्कृति को बढ़ावा मिला है और ऊंचाहार की यह घटना उसी कड़ी का हिस्सा है। मौर्या ने कहा कि गदागंज और ऊंचाहार थाना पुलिस के साथ सचल दल भी इस अपराध में बराबर के भागीदार हैं, लेकिन निलंबन और स्थानांतरण की कार्रवाई कर अपराध को कमतर दिखाने की कोशिश की जा रही है।
भाकपा (माले) नेताओं ने मांग की कि दोनों थाना क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों को इस भीड़ हत्या के आपराधिक मुकदमे में सह-अभियुक्त बनाया जाए। साथ ही वीडियो बनाने और भीड़ को उकसाने वालों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने जिले में बढ़ते दलित उत्पीड़न, महिलाओं पर अत्याचार और हत्याओं की घटनाओं की समीक्षा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी उठाई।