प्रतापगढ़ में संदिग्ध हालात में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस कर रही शिनाख्त की कोशिश

पुलिस का कहना है कि मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है, और मृतक की पहचान होते ही घटना की दिशा स्पष्ट हो सकेगी।

प्रतापगढ़ में संदिग्ध हालात में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस कर रही शिनाख्त की कोशिश
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट —

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जनपद प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब चिलबिला स्थित वराछा गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सुबह के समय गांव की एक स्थानीय महिला ने रास्ते के किनारे पड़े शव को देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस और चिलबिला चौकी प्रभारी संदीप तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र, पहनावे व शरीर पर मिले निशानों के आधार पर जानकारी जुटाने का प्रयास जारी है।

फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही आसपास के इलाकों में भी गुमशुदगी की सूचनाएं खंगाली जा रही हैं ताकि मृतक की पहचान हो सके।

पुलिस का कहना है कि मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है, और मृतक की पहचान होते ही घटना की दिशा स्पष्ट हो सकेगी। स्थानीय लोगों के बीच घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।