बारिश से कच्चा मकान ढहा, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, चार घायल

रविवार देर रात एक कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बारिश से कच्चा मकान ढहा, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, चार घायल
REPORTED BY - BHIM SHANKAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फ़तेहपुर/जनमत न्यूज़। ज़िले में लगातार हो रही बारिश कहर बनकर टूटी। बिंदकी तहसील क्षेत्र के हरदौली गांव में रविवार देर रात एक कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत नाज़ुक होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है।

हरदौली गांव निवासी 50 वर्षीय मुकेश बाजपेई अपनी मां, पत्नी, तीन बेटियों और बेटे के साथ घर के अंदर सो रहे थे। अचानक तेज बारिश के चलते मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में दबकर मुकेश और उनकी 85 वर्षीय मां माधुरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी रन्नो देवी (43) ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे में मुकेश की तीन बेटियां कामिनी (13), क्षमा (22), प्रकाशनी (15) और पुत्र प्रखर (11) गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने बताया कि कामिनी को स्पाइन इंजरी होने के कारण हालत गंभीर है, इसलिए उसे हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

घटना की सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारी और जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि यह दुखद हादसा अतिवृष्टि के कारण हुआ है। दैवीय आपदा राहत कोष के तहत पीड़ित परिजनों के खाते में 24 घंटे के भीतर मुआवजे की धनराशि भेज दी जाएगी। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।