प्रतापगढ़ में घने कोहरे के पहले ही दिन स्कूली बस और कार की आमने-सामने टक्कर, बड़ा हादसा टला

सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी कारण दोनों वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन का अंदाजा नहीं लग सका और टक्कर हो गई।

प्रतापगढ़ में घने कोहरे के पहले ही दिन स्कूली बस और कार की आमने-सामने टक्कर, बड़ा हादसा टला
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट —

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जनपद में सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही घने कोहरे ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह कोतवाली देहात क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक स्कूली बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा रामगमन वन मार्ग पर भुवालपुर–डोमीपुर के पास सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जिससे कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, स्कूली बस बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। बस में उस समय दो से तीन बच्चे सवार थे। सौभाग्यवश इस दुर्घटना में किसी भी बच्चे या कार सवार को कोई चोट नहीं आई। हालांकि दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी कारण दोनों वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन का अंदाजा नहीं लग सका और टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया और राहगीरों की भीड़ जुट गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। साथ ही वाहन चालकों को कोहरे के दौरान सतर्कता बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और आवश्यक सावधानियां अपनाने की अपील की।

यह हादसा इस बात की चेतावनी है कि सर्दी के शुरुआती दिनों में ही घना कोहरा सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। ऐसे में खासकर स्कूली वाहनों और आम नागरिकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।