कमरे में फांसी पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर गांव में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला।

रायबरेली/जनमत न्यूज़। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर गांव में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अजीत निवासी रघुनाथखेड़ा, उन्नाव के रूप में हुई है। परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, अजीत बीते सप्ताह ही अपनी ससुराल सातनपुर आया था। वह लुधियाना में मजदूरी करता था। घटना के समय उसकी पत्नी बाजार गई हुई थी, जबकि अन्य परिवारजन गांव के मकान में मौजूद थे। देर रात हाईवे किनारे स्थित एक कमरे में उसका शव फांसी से लटकता पाया गया।
अजीत की अचानक मौत से पत्नी और दो छोटे बेटे शिवा व कार्तिक का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। वहीं मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी।