साढ़ू के घर जन्मदिन पार्टी में हुई मारपीट से क्षुब्ध युवक ने खाया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत

35 वर्षीय श्यामवीर पुत्र सोरन सिंह निवासी राजकोट अपने साढ़ू भाई के बेटे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने घिरोर गया था। वहीं किसी बात को लेकर उसका अपने साढ़ू से विवाद हो गया, जो मारपीट तक पहुँच गया।

साढ़ू के घर जन्मदिन पार्टी में हुई मारपीट से क्षुब्ध युवक ने खाया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट —

एटा/जनमत न्यूज। जिले के रिजोर थाना क्षेत्र के राजकोट गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। साढ़ू भाई के घर जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने गए एक युवक ने वहां हुई मारपीट से आहत होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा है।

मिली जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय श्यामवीर पुत्र सोरन सिंह निवासी राजकोट अपने साढ़ू भाई के बेटे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने घिरोर गया था। वहीं किसी बात को लेकर उसका अपने साढ़ू से विवाद हो गया, जो मारपीट तक पहुँच गया। परिजनों का आरोप है कि विवाद के दौरान श्यामवीर की पत्नी भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया। इससे दुखी होकर श्यामवीर घर वापस लौट आया।

घर लौटने के बाद परेशान श्यामवीर ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। अचानक उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुँचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

मृतक के बड़े भाई रघुवीर ने बताया कि साढ़ू के घर हुए विवाद और पत्नी के सहयोग न करने से आहत होकर ही श्यामवीर ने यह कदम उठाया। घटना के बाद से परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

रिजोर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।