औरैया: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती; तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
उप्र के औरैया जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
औरैया से अरुन वाजपेयी की रिपोर्ट
औरैया/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार पन्नर नहर के पास औरैया कोतवाली व अजीतमल पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के समय बाइक सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बदमाश भागे और पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में प्रशिक्षित तरीके से जवाबी फायर किया जिससे, दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ में घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बदमाशों की पहचान सनी जनपद कन्नौज व शुभम जनपद हरदोई के रूप में हुई।

Janmat News 
