अवैध संबंधों को लेकर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की की हत्या
उत्तर प्रदेश के रायबरेली के शिवगढ थाने से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी।
रायबरेली/जनमत। मेरठ हत्याकांड को लोग अभी भूलें भी नही है कि उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश के रायबरेली के शिवगढ थाने से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बतादें कि यह मामला तब सामने आया जब पति को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों पर शक हुआ। आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी खेत में संबंध बना रहे थे, तभी पति वहाँ पहुँच गया। इस पर दोनों के बीच कहासूनी हुई और प्रेमी ने पति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, पति कि हत्या करने के लिए प्रेमी ने बिहार जनपद से राइफल खरीदी और हत्या करने कि नियत से पत्नी ने मायके में हो रहे भंडारे कार्यक्रम में शामिल होने के बहाने से पति को साथ लेकर आई थी। उसी रात दोनों ने घटना को अंजाम दिया था।

Janmat News 
