नहर में नहाने गया युवक डूबा, मौत से गांव में मचा कोहराम

जनपद के सहावर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भनूपुरा गांव के पास गोरहा नहर में एक 35 वर्षीय युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

नहर में नहाने गया युवक डूबा, मौत से गांव में मचा कोहराम
REPORTED BY - SONU DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कासगंज/जनमत न्यूज। जनपद के सहावर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भनूपुरा गांव के पास गोरहा नहर में एक 35 वर्षीय युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था, जहां वह अचानक गहराई में चला गया और डूब गया।
घटना की जानकारी कई घंटे बाद ग्रामीणों को हुई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। काफी प्रयासों के बाद युवक का शव बरामद किया जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की मौत से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।