रिलायंस इंफ्रा और डसॉल्ट एविएशन की बड़ी साझेदारी, नागपुर में बनेगा फाल्कन 2000 जेट

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही 4% से अधिक की बढ़त देखने को मिली, जो 403 रुपये के इंट्रा डे उच्च स्तर पर पहुंच गए।

रिलायंस इंफ्रा और डसॉल्ट एविएशन की बड़ी साझेदारी, नागपुर में बनेगा फाल्कन 2000 जेट
Published By: Satish Kashyap

Business News:रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही 4% से अधिक की बढ़त देखने को मिली, जो 403 रुपये के इंट्रा डे उच्च स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर और फ्रांस की प्रतिष्ठित कंपनी डसॉल्ट एविएशन के बीच हुई साझेदारी के चलते आई है।

बुधवार को पेरिस एयर शो के दौरान घोषित इस डील के तहत नागपुर में फाल्कन 2000 जेट का निर्माण किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब डसॉल्ट एविएशन फ्रांस के बाहर अपने फाल्कन जेट का निर्माण करेगी। इससे भारत वैश्विक स्तर पर बिजनेस जेट निर्माण करने वाले देशों की सूची में शामिल हो जाएगा।

डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन एरिक ट्रैपियर ने इसे ‘मेक इन इंडिया’ पहल को समर्थन देने वाला कदम बताया। वहीं, अनिल अंबानी ने इस साझेदारी को रिलायंस समूह के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया है।

नागपुर के मिहान में 2017 से चल रही संयुक्त विनिर्माण इकाई अब फाल्कन जेट्स के लिए ग्लोबल असेंबली हब बन सकती है। अनुमान है कि 2028 तक भारत में बना पहला फाल्कन 2000 जेट उड़ान भर सकता है। साथ ही अगले कुछ वर्षों में सैकड़ों इंजीनियरों और तकनीशियनों की भर्ती की जाएगी।