मुजफ्फरनगर के भाजपा कार्यकर्ता राजेश गोयल ने उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात, जनहित की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राजेश गोयल ने उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर जनपद से जुड़ी जनहित की प्रमुख समस्याओं को उनके संज्ञान में कराया।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/लखनऊ/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राजेश गोयल ने उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर जनपद से जुड़ी जनहित की प्रमुख समस्याओं को उनके संज्ञान में कराया। इस दौरान जनहित से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
राजेश गोयल द्वारा समस्याओं को लेकर लिखित पत्र (ज्ञापन) भी उपमुख्यमंत्री को सौंपा गया, जिसमें आमजन से जुड़ी आवश्यक समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई का आग्रह किया गया।
मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित समस्याओं पर जल्द से जल्द संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।
इस मुलाकात को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों में सकारात्मक संदेश गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि जनपद मुजफ्फरनगर की जनहित की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

Janmat News 
