केसरी चैप्टर 2’ को लेकर बंगाल में बवाल, TMC ने लगाया इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ पर पश्चिम बंगाल में बवाल मच गया है। तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि फिल्म में बंगाल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम और पहचान को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

केसरी चैप्टर 2’ को लेकर बंगाल में बवाल, TMC ने लगाया इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप
Published By: Satish Kashyap

Filmy News:बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ पर पश्चिम बंगाल में बवाल मच गया है। तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि फिल्म में बंगाल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम और पहचान को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

फिल्म में क्रांतिकारी खुदीराम बोस को "खुदीराम सिंह" और बरिंद्र कुमार घोष को "बीरेंद्र कुमार" नाम से दिखाया गया है, जो कि अमृतसर निवासी बताए गए हैं। TMC प्रवक्ता कुनाल घोष ने इसे सिर्फ ऐतिहासिक गलती नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश करार दिया।

उन्होंने कहा, “बंगाल के महान क्रांतिकारियों के नाम बदल देना बंगाल की अस्मिता पर हमला है। ऐसी फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी कैसे मिली?”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस मुद्दे पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि कुछ शक्तियां बंगाल के क्रांतिकारी योगदान को कम करके दिखाने का प्रयास कर रही हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

TMC नेताओं ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर भी निशाना साधा। उनका कहना है कि यह सब भाजपा की शह पर हो रहा है और यह बंगाल की सांस्कृतिक विरासत को मिटाने की कोशिश है।

इस बीच, बिधाननगर साउथ थाने में फिल्म से जुड़े सात निर्माताओं के खिलाफ BNS की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।