अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 9 अवैध दुकानें ढहाई गईं

प्रशासन ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को तीन दिन पहले ही नोटिस देकर हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कार्रवाई न होने पर टीम को मौके पर उतरना पड़ा।

अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 9 अवैध दुकानें ढहाई गईं
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। ईओ लालचंद मौर्य की अगुवाई में नगर निकाय की टीम ने अंबेडकर तिराहे के पास नई बस्ती मार्ग पर बने 9 अवैध दुकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया।

प्रशासन ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को तीन दिन पहले ही नोटिस देकर हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कार्रवाई न होने पर टीम को मौके पर उतरना पड़ा।

कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। साथ ही सड़क और पटरी पर अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।