पशु चिकित्सा विभाग की एक महिला अधिकारी द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने पर विभाग ने दिया नोटिस
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पशुपालन विभाग सुर्खियों में बना हुआ है।

मुजफ्फरनगर/जनमत। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पशुपालन विभाग सुर्खियों में बना हुआ है मामला गौ रक्षक एवं घायल गोवंश से संबंधित है। गौ रक्षक द्वारा पशु चिकित्सा महिला अधिकारी सुधी श्रीवास्तव को फोन कर जानकारी दी जाती है तो महिला अधिकारी अपना आपा खो देती है और अभद्रता पूर्ण व्यवहार पर उतर जाती है। इतना ही नहीं महिला अधिकारी द्वारा कहा जाता है कि हिंदुत्व एवं गौ रक्षक आतंकवादियों से ज्यादा मुझे डरा रहे हैं। जिसकी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया और संबंधित पशुपालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र गुप्ता द्वारा महिला चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।