जनता को मिलेगी मल्टी स्पेशलिटी सुविधा, हाई प्रोफाइल अस्पताल का होगा निर्माण
यह परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत चलाई जा रही है। अस्पताल की जमीन बेहतरीन लोकेशन पर स्थित है, जहां जल्द ही कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य शुरू करेगी।

अयोध्या/जनमत न्यूज। डीजी हेल्थ रतन पाल सुमन आज अयोध्या पहुंचे और यहां रामनगरी में प्रस्तावित 300 शैय्या वाले सीतापुर अस्पताल के निर्माण स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत चलाई जा रही है। अस्पताल की जमीन बेहतरीन लोकेशन पर स्थित है, जहां जल्द ही कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य शुरू करेगी।
डीजी हेल्थ ने बताया कि यह अस्पताल मल्टी स्पेशलिटी सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें इमरजेंसी, ओपीडी ब्लॉक, वार्ड के साथ पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यह हाई प्रोफाइल अस्पताल अयोध्या की जनता को समर्पित किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय लोगों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं मिल सकेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या के सभी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं सुचारु रूप से संचालित की जा रही हैं। पूर्व में भी उन्होंने यहां के अस्पतालों का निरीक्षण किया है, और अब तक किसी भी प्रकार की कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली है। सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।