ट्रक और आटो की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 3 घायल

जनपद के कासिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदलमऊ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रक और आटो की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 3 घायल
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत। जनपद के कासिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदलमऊ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो बांगरमऊ से संडीला की ओर सवारियां लेकर आ रहा था। इसी बीच हरदलमऊ के पास अचानक एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायलों को तुरंत सीएचसी संडीला में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना पाकर संडीला सीओ सतेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी संडीला भेजा। हादसे में ऑटो चालक रंजीत पुत्र लालता निवासी औरामऊ थाना कासिमपुर, अंकित कुमार पुत्र रामजी निवासी बाहदीन कछौना बालामऊ, अरविन्द पुत्र नंदराम निवासी मल्हन खेड़ा थाना कासिमपुर, फूलजहा पत्नी सिराज निवासी बेहटा मुजावर उन्नाव, निसार पुत्र जहूर निवासी ग्राम उनवा थाना कछौना सहित एक महिला जिसकी शिनाख्त नहीं हुई की मौत हो गई। हादसे में घायल युवक सिराज पुत्र सफीजन के निवासी बेहटा मुजावर उन्नाव के साथ उसके दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सूचना पाकर संडीला एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना। एसपी नीरज सिंह जादौन ने घटना स्थल के निरीक्षण करने के साथ सीएचसी पहुंचकर घायलों के बारे में डॉक्टरों से बात किया। उन्होंने बताया कि सभी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हादसा करके फरार ट्रक को पकड़ा जाएगा और मृतकों को नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।