आयुष्मान आरोग्य केंद्र की दवा अलमारी में निकला किंग कोबरा, मची अफरा-तफरी

अलमारी से सांप निकलते ही डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी घबराकर केंद्र से बाहर भाग गए। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और स्थानीय सपेरे की मदद से कोबरा को सुरक्षित पकड़ा गया।

आयुष्मान आरोग्य केंद्र की दवा अलमारी में निकला किंग कोबरा, मची अफरा-तफरी
REPORTED BY - ASHWANI PATHAK, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कन्नौज/जनमत न्यूज। जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खानपुर कस्बा स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र की दवाओं की अलमारी में अचानक एक किंग कोबरा निकल आया।

अलमारी से सांप निकलते ही डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी घबराकर केंद्र से बाहर भाग गए। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और स्थानीय सपेरे की मदद से कोबरा को सुरक्षित पकड़ा गया।

अचानक हुई इस घटना से मरीजों और स्टाफ में दहशत का माहौल रहा। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।