शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर में लगाई न्याय की गुहार

जिले में एक दलित महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है।

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर में लगाई न्याय की गुहार
REPORTED BY - SANJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। जिले में एक दलित महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि अजय नामक व्यक्ति ने पहले उससे शादी का वादा किया और लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन अब आरोपी शादी से साफ इंकार कर रहा है।

न्याय की उम्मीद में महिला सीधे एसएसपी कार्यालय पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे इंसाफ मिल सके।

फिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।