चारागाह भूमि और धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जे का आरोप, पीड़िता ने जिलाधिकारी से की कार्रवाई की मांग

तहसील सलोन क्षेत्र के पूरे मंगल सिंह गांव की निवासी फूलमती उर्फ संत बालक दास ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गांव में स्थित चारागाह भूमि और धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप लगाया है।

चारागाह भूमि और धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जे का आरोप, पीड़िता ने जिलाधिकारी से की कार्रवाई की मांग
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। तहसील सलोन क्षेत्र के पूरे मंगल सिंह गांव की निवासी फूलमती उर्फ संत बालक दास ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गांव में स्थित चारागाह भूमि और धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़िता ने बताया कि गांव में स्थित संत रविदास मंदिर और हनुमान चबूतरे की भूमि पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं। यह वह स्थान है, जहां पहले ग्रामसभा द्वारा फलदार वृक्ष लगाए गए थे और पूजा-पाठ व भंडारे जैसे धार्मिक आयोजन नियमित रूप से होते रहे हैं।

फूलमती का कहना है कि 25 जून को अवैध निर्माण शुरू होने पर तहसील प्रशासन को सूचना देने के बाद निर्माण कार्य रुकवाया गया, लेकिन 28 जुलाई को विपक्षियों ने दोबारा निर्माण शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं।

पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने न्यायालय में वाद भी दाखिल किया है, लेकिन विपक्षी किसी भी कानूनी आदेश का पालन नहीं कर रहे। डायल 112 पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार्रवाई किए बिना लौट गई।

फूलमती का आरोप है कि विपक्षियों ने चारागाह की लगभग 5 बीघा भूमि (गाटा संख्या 1059) पर अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि लेखपाल और राजस्व अधिकारियों को मौके पर भेजकर जांच कराई जाए, अवैध कब्जा हटाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।