नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

नगरपालिका सभागार में मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत गठित वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

नगरपालिका परिषद बलरामपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। नगरपालिका सभागार में मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत गठित वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नगरपालिका के वार्डों से संबंधित सभासदगण एवं कर्मचारियों के साथ महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा की गई।

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से प्रदीप जायसवाल और सुनील पासवान ने सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने कहा कि सभासदगणों एवं विभागीय अधिकारियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, जिस पर विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की जा सके और समस्याओं को पोस्ट कर उनका निस्तारण कराया जा सके।

बैठक में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा हुई जिसमें बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान। बालश्रम, बाल यौन शोषण, पलायन, ट्रैफिकिंग और क्रूरता के मामलों पर त्वरित कार्रवाई। वार्ड में नवीन आगंतुक बच्चों और अपराध में आरोपित बच्चों की जानकारी संबंधित विभागों को देना। आर्थिक अभाव वाले परिवारों को रोजगारपरक योजनाओं से जोड़कर सशक्त बनाना। बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत शिक्षा का लाभ दिलाना। वार्ड में अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित करना एवं बच्चों के टीकाकरण व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना। पोषण आहार वितरण की गुणवत्ता पर निगरानी रखना। परित्यक्त नवजात शिशुओं के मिलने पर पुलिस, बाल कल्याण समिति व हेल्पलाइन (112, 1098) को सूचना देना। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता देना। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं का चिन्हांकन। बाल विवाह के मामलों पर चर्चा और रोकथाम।

बैठक में सभासद विनोद गिरी, मोहम्मद कुमार रिंकू, रीना, राजेश कुमार कश्यप, इरफान खान, आशुतोष कुमार, जावेद, अजय कुमार पांडे, मनीष कुमार श्रीवास्तव, अतीक अहमद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।