युवक ने की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट, पत्नी को न परेशान करने की लिखी बात
चिलुआताल थाना क्षेत्र के झुंगिया मुड़िला गांव में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां वीरेंद्र प्रजापति (40) पुत्र स्व. ताराचंद प्रजापति ने गला रेतकर आत्महत्या कर ली।

गोरखपुर/जनमत न्यूज। चिलुआताल थाना क्षेत्र के झुंगिया मुड़िला गांव में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां वीरेंद्र प्रजापति (40) पुत्र स्व. ताराचंद प्रजापति ने गला रेतकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने तनाव में आत्महत्या करने और पत्नी को परेशान न करने की बात लिखी है।
जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र की शादी 10 साल पहले करीमनगर की लक्ष्मी प्रजापति से हुई थी। वह दो बच्चों, 9 वर्षीय नव्या और 7 वर्षीय विकास, के पिता थे। परिजनों के अनुसार, वीरेंद्र और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। पहले वीरेंद्र की मोबाइल की दुकान थी, बाद में वह इलेक्ट्रीशियन का काम करने लगा। आत्महत्या में इस्तेमाल की गई मशीन भी उसके काम में प्रयोग होने वाला उपकरण था। बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे वीरेंद्र काम से घर लौटे, खाना मंगाकर खाया और रोज की तरह घर के बाहर टीनशेड में सो गए। रात लगभग 1:30 बजे यह घटना हुई।
आसपास के लोगों का कहना है कि वीरेंद्र की पत्नी अक्सर उन्हें घर में नहीं सोने देती थी। रिश्तेदारों ने सुसाइड नोट के अक्षरों पर संदेह जताते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक का सुसाइड नोट मिला है और प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।