जय श्रीराम के जयकारों के बीच लाखों श्रद्धालु कर रहे 14 कोसी परिक्रमा
‘जय श्रीराम’ के उद्घोषों से गूंजती पवित्र नगरी में लाखों श्रद्धालु 14 कोसी परिक्रमा में भाग ले रहे हैं। देर रात से ही श्रद्धालुओं का हुजूम भक्ति पथ पर उमड़ पड़ा, जिसने बारिश को भी अपनी श्रद्धा के आगे फीका कर दिया।
अयोध्या/जनमत न्यूज़। रामनगरी अयोध्या में भक्ति और आस्था का महासागर उमड़ पड़ा है। ‘जय श्रीराम’ के उद्घोषों से गूंजती पवित्र नगरी में लाखों श्रद्धालु 14 कोसी परिक्रमा में भाग ले रहे हैं। देर रात से ही श्रद्धालुओं का हुजूम भक्ति पथ पर उमड़ पड़ा, जिसने बारिश को भी अपनी श्रद्धा के आगे फीका कर दिया।
नियत मुहूर्त के अनुसार परिक्रमा आज ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 4:51 बजे प्रारंभ होनी थी, लेकिन आस्था से ओतप्रोत श्रद्धालुओं ने इससे पहले ही देर शाम से परिक्रमा शुरू कर दी। अयोध्या, दर्शन नगर, भीखापुर, देवकाली, जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, मौदहा, सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर, सहादतगंज और अफीम कोठी सहित विभिन्न स्थानों से श्रद्धालुओं ने परिक्रमा का शुभारंभ किया।
प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, चिकित्सा शिविर, जल प्याऊ और विश्राम स्थलों की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है। सड़कों पर पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात है। आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार, एएसपी गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुडे स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं।
बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। हर ओर भक्ति, विश्वास और जय श्रीराम के नारों से रामनगरी गूंज उठी है।

Janmat News 
