कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया अयोध्या में सरयू स्नान

कार्तिक माह में अयोध्या के तीन प्रमुख धार्मिक आयोजन — 14 कोसी परिक्रमा, पंचकोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान — में से यह तीसरा और अंतिम बड़ा आयोजन रहा, जिसे प्रशासन की ओर से एक बड़ी परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है।

कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया अयोध्या में सरयू स्नान
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के पावन अवसर पर मंगलवार को अयोध्या धाम में आस्था का सागर उमड़ पड़ा। पवित्र सरयू नदी के तटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। अनुमान है कि इस बार लगभग 40 से 50 लाख श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए अयोध्या पहुंचे हैं।

कार्तिक माह में अयोध्या के तीन प्रमुख धार्मिक आयोजन — 14 कोसी परिक्रमा, पंचकोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान — में से यह तीसरा और अंतिम बड़ा आयोजन रहा, जिसे प्रशासन की ओर से एक बड़ी परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। कमिश्नर राजेश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम निखिल टीकाराम और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में जुटे रहे। घाटों पर फिसलन रोकने के लिए विशेष कोटिंग की गई और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खोया–पाया केंद्र, चिकित्सा शिविर और पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

सोमवार शाम से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। रात्रि में दीपों की जगमगाहट और भजन-कीर्तन से पूरी रामनगरी भक्ति में डूबी रही। सरयू तट पर दीपों की पंक्तियाँ सजाकर श्रद्धालुओं ने देव दीपावली की शोभा को चार चाँद लगा दिए।