घाघरा बैराज के पास मिली लावारिस नेपाली मोटरबोट, पुलिस ने कब्जे में लेकर शुरू की जांच
सुजौली पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरबोट को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मोटरबोट की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मोटरबोट किन परिस्थितियों में यहां आकर फंसी।
बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा बैराज पुल के पास मंगलवार को एक नेपाली मोटरबोट लावारिस हालत में मिली। चौधरी चरण सिंह बैराज के 11 नंबर फाटक के पास फंसी इस मोटरबोट को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही सुजौली पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरबोट को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मोटरबोट की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मोटरबोट किन परिस्थितियों में यहां आकर फंसी।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और संबंधित एजेंसियों को भी सूचना दे दी गई है।

Janmat News 
